जब सही वक्त आता है तो जहां बोल पड़ती है आदमी वहां बैठ नहीं घुमाता बल्कि आदमी जहां बैठ घुमाता है बोल वहां पड़ती है
एक छोटी सी कहानी
यह कहानी है एक ऐसे टीचर के जिसने अपने लाइफ में बहुत एक्सपेरिमेंट किए है इसी बात के लिए जाने जाने लगे वह हुमन बिहेवियर को और अच्छी तरह जानना चाहते थे कि इंसान किस परिस्थितियों में जीत हासिल करता है उसका जीतने का फार्मूला क्या है वह कैसे व्यवहार करता है इस पर इनकी सारी रिसर्च थी
![]() ![]() |
Marshmallow Theory |
एक बार क्लास में गए और इन्होंने सारे स्टूडेंट्स को एक-एक कैंडी एक-एक चॉकलेट डी और कहा कि यह आप को दी जा रही है आप ही के लिए है लेकिन आपको इसे 10 मिनट के बाद खाना है 10 मिनट तक आपको अपने ऊपर कंट्रोल रखना है इसे नहीं खाना है 10 मिनट के बाद इसे खाना है यह सिर्फ आपके लिए ही है आपसे इसे वापस नहीं लिया जाएगा
यह बोल कर के यह जो टीचर थे क्लास से बाहर चले गए और 10 मिनट पूरा होने का इंतजार करने लगे अंदर जो स्टूडेंट्स बैठे हुए थे उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज था कि उनकी आंखों के सामने उनकी अपनी टॉफी रखी थी मगर उन्हें उसे नहीं खाना था 10 मिनट पूरे हुए टीचर वापस क्लास में आए और आ करके देखा सिर्फ और सिर्फ 7 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्होंने अपनी टॉफी नहीं खाई थी बाकी की सारी ने अपने-अपने टॉफी अपने-अपने कैंडी निपटा दी थी कोई 1 मिनट रुका कोई 2 मिनट कोई 5 मिनट लेकिन 10 मिनट कोई भी इंतजार नहीं कर सका
![]() ![]() |
Marshmallow Theory |
जो टीचर्स थे उन्होंने सातों के 7 स्टूडेंट के नाम अलग से एक डायरी में लिखा और उनका एड्रेस लिखा उन पर रिसर्च करना चाहते थे समय बीतने का इंतजार करने लगे जब काफी समय बीत गया काफी साल बीत गए तू अपनी पुरानी डायरी निकाली और निकल गए तलाश मैं उन 7 स्टूडेंट्स की यह मालूम करने के लिए अपनी जिंदगी में सातों के साथ कर क्या रहे हैं पहले स्टूडेंट्स के यहां गए तो मालूम चला कि बिजनेसमैन बन चुका है दूसरा आर्टिस्ट बन चुका है हर कोई अपने फील्ड में अपने अपने चित्र में पैसा कमा रहा है नाम कमाना है शोहरत कमा रहा था
और उसके बाद यह वापस स्कूल गए और जाकर के डाटा पुराना डाटा निकाला बाकी के स्टूडेंट के बारे में भी पता करना चाहते थे कि वह कर क्या रहे वह अपनी जिंदगी में कहां तक पहुंचे किस मुकाम पर उनमें से कुछ के घर जाना शुरू किया पता करना शुरू किया कि आपने वह अपनी लाइफ में इस वक्त कर क्या रहे हैं
तो मालूम चला कि वह सारे के सारे जो बाकी थे जिन्होंने अपनी टोपी अपनी कैंडी फटाफट से खाली थी वह सारे के सारे मेडिक्योरकर लाइफ जी रहे थे मिडिल क्लास वाले लाइफ जी रहे थे आम आदमी की तरह आम जीवन जी रहे थे
![]() ![]() |
Marshmallow Theory |
यह जो टीचर है जो प्रोफेसर है उनका नाम है वॉल्टर और इन्होंने एक छोटे से एक्सपेरिमेंट को दुनिया को बताया कि जो इंसान जिंदगी में 10 मिनट में धैर्य नहीं रख सकता वह जिंदगी में कुछ भी नहीं कर सकता वह जिंदगी में कुछ भी कमाल करके दिखा ही नहीं सकता प्रोफेसर वॉल्टर का यह जो एक्सपेरिमेंट था यह मार्शमैलो थैरी के नाम से जाना जाने लगा है और मार्शमैलो थैरी इसका नाम इसलिए पड़ा जो टॉफी थी जो कैंडी थी टॉफी दी गई जो कैंडी दी गई मार्शमैलो थैरी थी प्रोफेसर वॉल्टर एक्सपेरिमेंट दुनिया को हम सभी को एक बहुत बड़ी बात सिखाती है कि सब्र वह गुण है जो बड़े से बड़े सक्सेसफुल इंसान के अंदर है और इसीलिए वह अपनी जिंदगी में इतना सक्सेसफुल है
आप चाहे जैसी भी बड़े व्यक्ति को देखेंगे जिस ने नाम कमाया दौलत कमाया शोहरत कमाया पैसा कमाए उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा गुण है सब्र पेशेंस जिसके अंदर धैर्य होता है वह जितने की ताकत रखता है क्योंकि सब्र जो होता है वह इंसान को इस लायक बनाता है कि आपकी जिंदगी में चाहे जो चैलेंज आ जाए आप उस का डटकर सामना करें आपको ताकत देता है यह सोचने की आज अगर बुरा हो रहा है तो कोई बात नहीं आने वाले कल मेरा होगा मुझे थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए
![]() ![]() |
Marshmallow Theory |
इस कहानी से बहुत बड़ी सीख मिलती है कि
पेशंस जो होता है वो हमे सिखाता है कि वक्त सबसे बड़ी चीज है अच्छा चल रहा है बुरा चल रहा हूं फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह जो वक्त होता है बड़ी जल्दी कट जाता है अगर आपकी जिंदगी में बहुत अच्छा चल रहा है तो ऊपर वाले का शुक्र कीजिए और बता चल रहा है तो थोड़ा सा सब्र कीजिए क्योंकि जीतने का फार्मूला सिर्फ और सिर्फ पेशेंस है
अगर आप ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कीजिए
धन्यवाद